नशे के कारण समाज में अपराध बढ़ते है।
बुरहानपुर नि.प्र - मप्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार विशेष नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत नशा
पीड़ितों को विधिक सेवायें एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवायें योजना 2015 पर दिनांक 18 अप्रैल से 24 अप्रैल
2023 तक विशेष नशा मुक्ति सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती
आशिता श्रीवास्तव के मार्गंदर्शन में श्री आशुतोष शुक्ल, जिला न्यायाधीश/ सचिव एवं श्री जयदेव माणिक जिला विधिक
सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर के निर्देशन में पैरालीगल वॉलेन्टियर्स श्री संदीप शर्मा, श्री
नंदकिशोर जांगड़े एवं श्रीमती मंगला दुबे द्वारा रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में मजदूरों के मध्य विधिक साक्षरता एवं
जागरूकता कार्यकरम का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यकरम में पैरालीगल वॉलेन्टियर श्री संदीप शर्मा द्वारा बताया कि नशा करने से जो नशा
करता है उसका ही नहीं बल्कि उसके परिवार / समाज का भी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर
बच्चों का भविष्य बना सकते है क्योंकि बच्चे भी बड़ों की देखा- देखी ही कार्य करते है।
पैरालीगल वॉलेन्टियर श्री नंदकिशोर जांगड़े द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित योजनाओं
की जानकारी दी गई और बताया कि ऐसा व्यक्ति जो विधिक सहायता सहायता के लिए पात्रता रखता है उसे यदि
न्यायालय में केस लड़ने हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता है तो वह आवेदन कर सकता है। उसके आवेदन पर विचार
उपरांत निःशुल्क अधिवक्ता की व्यवस्था की जाती है।
पैरालीगल वॉलेन्टियर श्रीमती मंगला दुबे द्वारा कहा कि नशे का दुष्रभाव से कई असाध्य बिमारियां
उपरेक्त संबंध में प्रेस विज्ञप्ति सभी समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु प्रेषित है।
होती है। इस कारण हमे नशे से दूर रहना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं