आर्ट ऑफ लिविंग शाखा बुरहानपुर के सदस्यों ने ग्राम चिंचाला स्थित रोटी बैंक वृद्धश्रम के बुजुर्गो से मुलाक़ात कर उन्हें फल आदि का वितरण किया
आर्ट ऑफ लिविंग शाखा बुरहानपुर के सदस्यों ने ग्राम चिंचाला स्थित रोटी बैंक वृद्धश्रम के बुजुर्गो से मुलाक़ात कर उन्हें फल आदि का वितरण किया
बुरहानपुर//इस अवसर पर रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने बताया की रोटी बैंक द्वारा विगत तीन वर्षो से शहर के निराश्रित बुजुर्गो को निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है अबतक रोटी बैंक द्वारा तीन लाख टिफिन वितरित किये जा चुके है,रोटी बैंक की यह निशुल्क सेवा शहर के हजारों दानदाताओं के सहयोग से संचालित हो रही है.
कोई टिप्पणी नहीं