A description of my image rashtriya news आर्ट ऑफ लिविंग शाखा बुरहानपुर के सदस्यों ने ग्राम चिंचाला स्थित रोटी बैंक वृद्धश्रम के बुजुर्गो से मुलाक़ात कर उन्हें फल आदि का वितरण किया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आर्ट ऑफ लिविंग शाखा बुरहानपुर के सदस्यों ने ग्राम चिंचाला स्थित रोटी बैंक वृद्धश्रम के बुजुर्गो से मुलाक़ात कर उन्हें फल आदि का वितरण किया


आर्ट ऑफ लिविंग शाखा बुरहानपुर के सदस्यों ने ग्राम चिंचाला स्थित रोटी बैंक वृद्धश्रम के बुजुर्गो से मुलाक़ात कर उन्हें फल आदि का वितरण किया 

बुरहानपुर//इस अवसर पर रोटी  बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने बताया की रोटी बैंक द्वारा विगत तीन वर्षो से शहर के निराश्रित बुजुर्गो को निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है अबतक रोटी बैंक द्वारा तीन लाख टिफिन वितरित किये जा चुके है,रोटी बैंक की यह निशुल्क सेवा शहर के हजारों दानदाताओं के सहयोग से संचालित हो रही है.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.