A description of my image rashtriya news मोहम्मदपुरा में राशन की दुकान का किया विधायक शेरा भैया ने उद्घाटन, लम्बे समय से हो रहे थे ग्रामवासी परेशान अब खुशी की लहर और राशन कार्ड वितरण किए। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मोहम्मदपुरा में राशन की दुकान का किया विधायक शेरा भैया ने उद्घाटन, लम्बे समय से हो रहे थे ग्रामवासी परेशान अब खुशी की लहर और राशन कार्ड वितरण किए।


मोहम्मदपुरा में राशन की दुकान का किया विधायक शेरा भैया ने उद्घाटन, लम्बे समय से हो रहे थे ग्रामवासी परेशान अब खुशी की लहर और राशन कार्ड वितरण किए।


बुरहानपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुरा में राशन की नई दुकान का विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने उद्घाटन किया. राशन की दुकान की समस्या लम्बे समय से थी यह समस्या काफी बड़ी थी राशन के लिए ग्रामवासी दूर जाया करते थे जिसको लेकर ग्रामवासियों द्वारा विधायक शेरा भैया को समस्या से अवगत करवाया जिसके बाद विधायक द्वारा समस्या का समाधान किया. विधायक के प्रयास से अब ग्रामवासियों के पास चलकर खुद राशन की दुकान आई है. विधायक शेरा भैया ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करना मेरी प्रथम प्राथमिकता है. 


इस अवसर पर सरपंच अम्रपाली गौतम तायडे, सरपंच प्रतिनिधि नंदू तायडे, उपसरपंच गोकुल शोभा तायडे, मेंबर देवा मसानी, रोहन पाटिल, शुभम पहलवान, जावेद तड़वी, सरवर तड़वी, मुकेश ताराचंद, शंकर पाल राणा तायड़े सहित ग्रामवासी भी मोजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.