मां इच्छा देवी ट्रस्ट के श्री रामभाऊ बाजीराव यावलकर जी को मां इच्छा देवी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर संयुक्त मोर्चा के साथियों द्वारा उनके घर पहुंच कर पुष्पहार से स्वागत कर बधाई प्रेषित की
बुरहानपुर//मां इच्छा देवी के नाम से प्रसिद्ध मां इच्छा देवी ट्रस्ट के श्री रामभाऊ बाजीराव यावलकर जी को मां इच्छा देवी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर संयुक्त मोर्चा के साथियों द्वारा उनके घर पहुंच कर पुष्पहार से स्वागत कर बधाई प्रेषित की गई इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित शांताराम निंबोरकर अनिल बाविस्कर भूपेंद्र भूपेंद्र भावसार जी श्री काकडे सर जी स्वागत कर उनको बधाई देकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की
कोई टिप्पणी नहीं