महात्मा फुले की जयंती मनाई ।
बुरहानपुर ,जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा आज सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबाफुले की जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर उत्कृष्ठ स्कूल के सामने लालबाग रॉड पर श्थित प्रतिमा पर समस्त सदसयो ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर ज्योतिबाफुले के जीवन पर datcc के होशंग हवलदार ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि महात्मा फुले जी का आज जन्म दिवस है इनका पूरा नाम ज्योतिराव गोविंदराव फुले है।महात्मा जी का पूरा जीवन गरीबो और पिछड़े लोगो की सेवा में रहा । इनका जन्म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में हुआ था। इन्होंने कुल 18 स्थानों पर स्कूल खोले थे जिसे लेकर ब्रिटिश सरकार ने इन्हें सम्मानित भी किया था।एक महान व्यक्तिव के धनी थे।हम सबको महात्मा फुले के मार्ग पर चलना चाहिय।
इस अवसर पर datcc के श्रीमती राजकुमारी ठाकुर,मोहहमद नोसाद,मुकेश दरबार,याकुब्ब बोरिंगवाला,होशंग हवलदार उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं