A description of my image rashtriya news ईद त्योहार को देखते हुए "खुशी के पल" संस्थान ने जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े वितरित किए...... - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ईद त्योहार को देखते हुए "खुशी के पल" संस्थान ने जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े वितरित किए......


बुरहानपुर//राजूसिह राठौड़//9424525101आगामी दिनों में ईद के पावन त्यौहार पर बच्चे ,महिलाएं ,पुरुष नए कपड़े  पहन कर यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं  30 दिन तक रोजे रखकर, खुदा की इबादत करते हैं और सभी के लिए अमन चैन की दुआ मांगते हैं फिर आता है ईद का पावन पर्व जिसमें सभी एक दूसरे को बधाई देते हैं नए वस्त्र पहनते हैं और खीर  खुरमा का आनंद उठाते हैं पर कुछ जरूरतमंद और यतीम बच्चे इन से वंचित रह जाते हैं इसी को देखते हुए खुशी के पल संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े दिए गए ताकि ईद का त्यौहार खुशी से मना सके यह जानकारी देते हुए संस्था की संयोजिका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि संस्था का एक ही उद्देश्य है मानवता की सेवा और कुछ खुशी के पल हम किसी को दे सके तो हमारा उद्देश संपूर्ण होता है इस अवसर पर संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती साक्षी मखीजा, जॉली  चीमा, ममता शहाणे , रिचा सलूजा, मनीषा डोंल्तानी, मीनू मालानी, नूपुर अग्रवाल,  रुबीना पठान आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.