पिछली बार विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा रह चूंकि बुरहानपुर शहर(म.प्र) की आरती चौधरी इस बार फॉरएवर स्टार इंडिया के द्वारा संपूर्ण देश में आयोजित राज्य स्तरीय "रियल सुपर वुमन अवार्ड्स" के लिए संपूर्ण खंडवा शहर से लेखिका की श्रेणी में चयनित हुई है
बुरहानपुर//पिछली बार विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा रह चूंकि बुरहानपुर शहर(म.प्र) की आरती चौधरी इस बार फॉरएवर स्टार इंडिया के द्वारा संपूर्ण देश में आयोजित राज्य स्तरीय "रियल सुपर वुमन अवार्ड्स" के लिए संपूर्ण खंडवा शहर से लेखिका की श्रेणी में चयनित हुई है। उन्हें फॉरएवर स्टार इंडिया के सीईओ और संस्थापक राजेश अग्रवाल जी की तरफ से अभी ई- सम्मान पत्र प्राप्त हुआ है। कवयित्री आरती चौधरी ने बताया कि उन्हें भेंट स्वरूप सम्मान पत्र की हार्ड कॉपी और गूगल प्रमोशन दिया जाएगा अगर गूगल पर उनकी प्रोफाइल की रैंकिंग बढ़ती है और लोगों द्वारा उन्हें लेखिका के रूप में पसंद किया जाता है तो उनका चयन संपूर्ण राज्य स्तर से हो सकता है अगर उनका चयन राज्य स्तर से होता है तो फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा उन्हें आफलाइन आयोजन में सम्मिलित होकर सम्मानित किया जाएगा।
उनका कहना है कि "मेरे लिए यह गर्व की बात है कि एक लेखिका या कवयित्री के रूप में कलम ने मुझे पहचान दी है। हिन्दी वह बिन्दीं है जिसने हर साहित्यकार की रचनाओं और जीवन को अलंकृत किया है और मेरे लिए हिन्दी भाषी होना और हिंदी में लेख लिखना उतना ही आनंद देता है जितना मैं अपने परिवार के बीच रहकर महसूस करती हूॅं।"
वह बताती है कि कुछ समय पहले उन्हें काव्यपाठ पर "युवा महिला सांसद" दिल्ली संगठन द्वारा "महिला शक्ति सम्मान 2023" भी प्राप्त हुआ है सभी ने मेरी रचना को सराहा और मेरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कविता "डंक सर्फ सा" जो की महिलाओं के जीवन पर लिखित है इस रचना को आज तक खुब सराहा और दोहराया गया है।
फॉरएवर स्टार इंडिया का दिल से धन्यवाद देती हूं, मुझे रियल सुपर वुमन अवार्ड्स 2023 का हिस्सा बनने पर सम्मान के रूप में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से यह ई-सर्टिफिकेट दिया गया हैI मुझे यह खूबसूरत पहचान देने के लिए मैं फॉरएवर स्टार इंडिया को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।
कोई टिप्पणी नहीं