पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया बैसाखी का पर्व।
बुरहानपुर//बैसाखी के मौके पर मौज-मस्ती का माहौल रहा, जहां महिलाओ ने पारंपरिक परिधान पहनकर पंजाब के लोकगीतों की धुनों पर डांस किया.
गुरुसिख मॉल के होटल हाईराइज में 5 वर्षों से लगातार पंजाबी महिला समिति द्वारा वैशाखी के पर्व को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाओं द्वारा पंजाबी लोकनृत्य तथा अन्य खेलों के साथ में यह कार्यक्रम किया जाता है जिसमें महिलाओं को गिफ्ट भी दिए जाते हैं तथा महिला एक दूसरे को वैशाख की बधाई देते हुए खुशियां बैठती है,
पंजाबी महिलाएं इस पर्व को नए फसल के आगमन पर धूमधाम से मनाती है।
वैशाखी के दिन ही सिख संप्रदाय की स्थापना हुई थी, जुर्म की रक्षा करने और युवाओं में जोश भरने के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी बेसिक के पंथ की स्थापना की थी बैसाखी का पर्व पंजाब हरियाणा में फसल पकने और नई फसल आने की खुशियों का त्योहार माना जाता है इसी अवसर पर सिख समुदाय की महिलाओं ने खूब सज धज कर पारंपरिक वेशभूषा में गीत गाकर गिफ्ट देकर गीता के साथ खूब धूमधाम से मनाया बैसाखी का पर्व।
वैशाखी के पर्व पर बुरहानपुर में बच्चों ही नहीं बल्कि महिलाओ में खासा उत्साह देखने को मिला मैं लोगों ने खूब सज धज कर वैशाखी के गीत गाए तो वही गिफ्ट बांटे और गेम के माध्यम से उसका झाड़ते नजर आया इसमें बच्चों ने सिख पंथ का इतिहास भी सीखा बैसाखी पर्व के दौरान, खूब जमकर गिद्दा पाया,
इस दौरान पंजाबी महिला विकास समिति की अध्यक्ष डिंपल कीर,सचिव रिचा सलूजा, कोषाध्यक्ष पामी बिंद्रा एवं अन्य महिलाए उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं