नाली निर्माण में भ्र्ष्टाचार, 3 लाख रुपयों की नाली कागजों पर बनी जमीन पर गायब।
बुरहानपुर जिले के खकनार ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत दातपहाडी में नाली निर्माण में भ्रष्टाचार होते नजर आ रहा है। बता दे नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम सभा मे मांग की थी, उसके बाद नाली निर्माण को लेकर 3 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो गई है, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा नाली का निर्माण नही किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के समय में रोड से बेहकर पानी घरों में घुसता है। लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नही है। सरपंच सचिव द्वारा 2022 में नाली निर्माण को लेकर जेसीबी से खुदाई भी करवा दी गई थी, ओर नाली का निर्माण कागजों पर कर दिया। और जेसीबी से गड्ढा खुदा हुआ वापस भर दिया गया। इस नाली निर्माण के बारे में इंजीनियर से बात करना चाही पर वह ना ही बयान दे रहे हैं ना ही फोन उठा रहे हैं। बता दे नाली निर्माण के बारे में भाजपा नेता जिला मंडल महामंत्री ओम चौकसे द्वारा भी जनपद पंचायत सीईओ और जिला पंचायत सीईओ को भी लिखित में ग्रामीणों के साथ आवेदन दिया गया था। लेकिन आज तक जांच कर उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। सरकार प्रशासन की ओर से ग्राम में विकास के लिए लाखों रुपए आते हैं, लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा मिलजुल भ्र्ष्टाचार किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं