अवैध पिस्तौल के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो अवैध पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस किए बरामद
खकनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो अवैध पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके खण्डवा जेल भेज दिया है।
पुलिस को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति ग्राम नागझिरी के तरफ से अवैध पिस्टल लेकर आ रहे है ।पुलिस नागझिरी रोड़ पर ग्राम डोईफोडिया पहुंची तथा दुकान की आड में वाहन छुपा कर स्वयं भी छुपकर मुखबीर व्दारा बताये हुलिये के व्यक्तियो का इंतजान किया। काफी समय के बाद ग्राम नागझिरी की तरफ से तीन व्यक्ति बताये हुलिये के पैदल आते दिखे जिनको घेरा बन्दीकर पहले व्यक्ति को चैक करते उसके पेंट की कमर से एक सिल्वर रंग की हस्त निर्मित देशी पिस्टल जिसके बट पर काले रंग की प्लेट लगी थी । व्यक्ति से नाम पता पुछते अपना नाम रोशन उर्फ विराट पिता विनोद शिवहरे जाति कलाल उम्र 23 साल निवासी ग्राम ताजनापुर का बताया । तथा दुसरे व्यक्ति की पेंट की कमर से एक काले रंग की हस्त निर्मित देशी पिस्टल जिसके बट पर कत्थाई कलर की प्लेट लगी है तथा जेब से 02 जिन्दा कारतुस धातु से बने एक प्लास्टिक की थैली में बंधे हुये मिले । व्यक्ति से नाम पुछते अपना नाम हरीश पिता गजानन्द नावकार जाति मांग उम्र 19 साल निवासी लालबलडी डोईफोडिया का रहना बताया । तीसरे व्यक्ति की पेंट की जेब से 07 नग धातु से बने जिन्दा कारतुस मिले । व्यक्ति से नाम पता पुछते अपना नाम सचिन पिता श्रावण राठौर जाति बंजारा उम्र 18 साल निवासी ग्राम मातापुर हाल ग्राम जामनिया का रहना बताया । पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया और ऐसे खंडवा जेल भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं