नेपानगर में हो रहे अतिक्रमण ओर कार्यवाही का जायजा लेने काँग्रेस का विधायक दल 19 अप्रेल को नेपानगर का दौरा करेगें
नेपानगर में हो रहे अतिक्रमण ओर कार्यवाही का जायजा लेने काँग्रेस का विधायक दल 19 अप्रेल को नेपानगर का दौरा
कांग्रेस विधायक दल का दौरा 19 अप्रेल को
नेपानगर में हो रहे अतिक्रमण ओर कार्यवाही का जायजा लेने काँग्रेस का विधायक दल 19 अप्रेल को नेपानगर का दौरा कर गाँवो एवं जंगल का दौरा कर उसकी पूरी रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ को सौपेगा।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त रूप से देते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री रामकिशन पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष हरीश नारखेड़े,एवं सोहन सैनी ने देते हुए बताया कि दिनाक 19 अप्रेल को माननीय कमलनाथ जी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि मंडल के सदस्य श्री कांतिलाल भूरिया, श्री प्रताप ग्रेवाल,श्रीमती झूमा सोलंकी,श्री सचिन यादव, श्री कैलाश कुंडल,श्रीमती अर्चना जायसवाल जी दोपहर 12 बजे नेपानगर रेस्ट हाउस पहुचेंगे,जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट एव चर्चा करने के पश्चात 1 बजे ग्राम सिवल,1.30 बजे ग्राम साईखेड़ा,2 बजे घाघरला एव जंगल जाकर ग्रामीणों से चर्चा करेंगे।
इसके पश्चात 4 बजे के बाद कलेक्टर,एसपी,एवं डीएफओ महोदय से भेंट कर उक्त संबंध में चर्चा करेंगे।*
कोई टिप्पणी नहीं