संकुल केंद्र सिरपुर में 16 अप्रैल 2023 को संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आंदोलन को सफल बनाने हेतु बेठक सम्पन्न
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चाnmops के* नेतृत्व में 16 को ज्ञापन सौंपा जाएगामध्यप्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित में बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय बंधु जी प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया जी के आवाहन पर 16अप्रैल OPS रैली के आकड़े को 100% पर लाना ही होंगा, तब जीत हमारी भी 100% निश्चित रहेंगी। एक एक nps धारियो को जगाए चलने का बोले ये वक्त कुछ कर गुजरने का है। नही तो आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ नही करेंगी।*
* संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर ठाकुर संजय सिंह गहलोद मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के धर्मेंद्र चौकसे ,शांताराम निंबोरकर अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ावर्ग कर्मचारी संघ अपाक्स के जिलाध्यक्ष राजेश सावकारे, अजाक्स के सतीश दामोदरे राजेश साल्वे अनिल बाविस्कर उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक खान दीपक डोले लिपिक वर्ग संगठन के संभागीय अध्यक्ष ठाकुर अरविंद सिंह स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह बेस अध्यापक संघ के भानुदास भंगाले विजय राठौर आउटसोर्सिंग के पवन सिंह वन विभाग के सचिन हम बर इन सभी ने कहा कि जागे जगाए और सभी को #वरिष्ठता के साथOPS के आंदोलन में चलने के लिये प्रेरित करें।*
*किसी को भी कम न आके, कोई भी अपने आपको कम न समझे सभी का बराबर का दायित्व है। यह मिलकर संघर्ष करने का समय है । साथियों हमारे मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली को दबाने के लिए तमाम प्रकार की कोशिशें की जा रही है ऐसे समय में हमें अपनी पूरी शक्ति के साथ मजबूती देना होगा।हमे अपने हक अधिकार के लिये 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय चलना ही है। जो कर्मचारी साथी यह समझते हैं कि मैं नहीं भी जाऊंगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा सबको लाभ मिलेगा तो मुझे भी मिलेगा।इस बात पर जरूर विचार करें, जैसी हमारी सहभागिता, उपस्थिति, होगी वैसे ही हमें लाभ भी मिलेगा ,,इसलिए यदि प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता और पूर्ण पेंशन लेना है तो100% के साथ यह सभी के उपस्थिति का दायित्व है। तब ही जीत भी 100% निश्चित होगी। उपरोक्त धरना रैली ज्ञापन कार्यक्रम दिनांक 16 अप्रैल को तहसील कार्यालय में माननीय एसडीम साहब को ज्ञापन सौंपा जाएगा इसमें अधिक से अधिक जिले से समस्त एनपीएस धारी और हमारे सहयोगी साथी जो ops प्राप्त कर्मचारी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं आज दिनांक 16 तारीख के ज्ञापन संबंध संपूर्ण जिले में दौरा किया जाएगा *
कोई टिप्पणी नहीं