rashtriya news कलेक्टर सुश्री मित्तल की अनूठी पहल - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कलेक्टर सुश्री मित्तल की अनूठी पहल

 


नन्हें-मुन्नें बच्चों की सुविधा हेतु बाल मनोरंजन कक्ष स्थापित

जनसुनवाई में आने वाले पालकगण होंगे चिंता मुक्त 

आकर्षक कुर्सी-टेबल, डायनिंग टेबल, प्ले टेबल, बच्चों की गाडी, रंग-बिरंगी घोड़ा सिसाँ, बतक सिसाँ, पियानो सहित अन्य खेल-खिलौने से भरा हुआ बाल मनोरंजन कक्ष 

बुरहानपुर/28 मार्च, 2023/- जिला प्रशासन द्वारा पालकों की सुविधा एवं बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ मनोरंजन का ध्यान रखते हुए संयुक्त जिला कार्यालय स्थित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के सामने ‘‘बाल मनोरंजन कक्ष‘‘ बनाया गया है। जिसका आज शुभारंभ हुआ। बाल मनोरंजन कक्ष कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अनूठी पहल है। संयुक्त जिला कार्यालय में शासकीय कार्य से आने वाले आम नागरिक के बच्चों, शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के बच्चों के लिए यह बाल मनोरंजन कक्ष तैयार किया गया है। 

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि, अक्सर देखने में आया है कि जनसुनवाई में आने वाले आम नागरिकों के साथ कई बार उनके बच्चें भी साथ आते हैं, जिससे उन्हें अपनी समस्या को रखने में दिक्कतें होती है। क्योंकि उन्हें बच्चों का भी ध्यान रखना पड़ता है। वहीं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी जिनके छोटे बच्चें है उन्हें भी अपने पारिवारिक दायित्व एवं शासकीय कार्यो में सामंजस्य बनाया रखना होता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए नन्हें-मुन्नें बच्चों हेतु बाल मनोरंजन कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें मातायें अपने बच्चों के खाने-पीने, स्तनपान, देखभाल इत्यादि कर पायेंगी। 

कलेक्टर ने बताया कि बाल मनोरंजन कक्ष में नन्हें-मुन्हें बच्चों के मनोरंजन के लिए फिसल पटट्ी, बच्चों के बैठने के लिए आकर्षक कुर्सी-टेबल, डायनिंग टेबल, प्ले टेबल, रंग-बिरंगी घोड़ा सिसाँ, बतक सिसाँ, बच्चों की गाडी, भालू, पियानो सहित अन्य खेल-खिलौने रखें गये है। जहां अब बच्चें खुशी-खुशी खेल-खेल में अपना समय बिता पायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि इस मनोरंजन कक्ष में बच्चों की देखभाल के लिए एक महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, जो कि कार्यालयीन समय में बच्चों की देखभाल करेंगी। 

बाल मनोरंजन कक्ष का आज विधिवत शुभारंभ जिला सत्र एवं न्यायाधीश श्रीमति आशिता श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कल्पना मरावी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री आशुतोष शुक्ल, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्री अजय कुमार, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित अन्य अधिकारीगण-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 


-----------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.