rashtriya news मजदूर को सेवानिवृत्ति का हिसाब ना मिलने से मजदूर ने श्रम पदाधिकारी सहित अन्य जगह लगाई कि गुहार.... बि टी मिल्स बसाड का मामला... - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मजदूर को सेवानिवृत्ति का हिसाब ना मिलने से मजदूर ने श्रम पदाधिकारी सहित अन्य जगह लगाई कि गुहार.... बि टी मिल्स बसाड का मामला...


बि टी मिल्स बसाड का मामला...

जिला बुरहानपुर शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर बुरहानपुर टेक्सटाइल लिमिटेड, बि टी मिल्स मे विगत 12 वर्षों से कैलेंडर मशीन पर कार्य था मजदूर मधुकर यादव महाजन ने बताया कि मेरी उम्र 59 वर्ष होने पर मुझे बि टी मिल्स के प्रबंधक नवल कपड़िया द्वारा सेवानिवृत्त कर दिया गया लगभग 3 महीनों से मुझे कार्य समाप्ति का हिसाब नहीं दिया गया चक्कर काट काट कर परेशान हूं महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो रहा है मजदूर ने यह भी बताया कि मिल प्रबंधक द्वारा अभी तक हकरेजा बोनस सीएल भी नहीं दिया गया जिससे तंग आकर आज मजदूर ने श्रम पदाधिकारी, जिला कलेक्टर, माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल, जिला अध्यक्ष उपभोक्ता अधिकार संरक्षण समिति, को लिखित में शिकायत कर मिल प्रबंधक पर उचित कार्यवाही की मांग की जिला बुरहानपुर से प्रीतम महाजन की विशेष रिपोर्ट✍🏼

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.