rashtriya news पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विकास यात्रा अंतर्गत नागरिकों से किया जनसंवाद - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विकास यात्रा अंतर्गत नागरिकों से किया जनसंवाद


बुरहानपुर// पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) बुरहानपुर विधानसभा के डॉ.अम्बेडकर वार्ड एवं चाचा फकीरचंद वार्ड में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए और नागरिकों से जनसंवाद किया। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने सरकार की योजना से लाभांवित हितग्राहियों से भी चर्चा की। इस दौरान हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान सहित भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। विकास यात्रा मंे नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, जगदीश कपूर, पार्षद भारत इंगले, अजय उदासीन, धनराज महाजन, संभाजी सगरे, श्रीमती उमा कपूूर, शिवकुमार पासी, रुद्रेश्वर एंडोले, विशाल जोशी, कृष्णा शाह, शैलेश जोशी एवं विजय राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। यात्रा के समापन के दौरान श्रीमती चिटनिस सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण भी किया।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाएं हर घर पहुंच रही हैं। विकास यात्रा में उत्साह के साथ आ रहे नागरिक, भाजपा सरकार की जनहित और सबका विकास से प्रेरित नीतियों में समर्थन का परिचायक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त कर उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए बहनों को लाडली बहना योजना की सौगात दी गई है।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की जिससे लाड़लियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। लाड़लियों को शिक्षा हेतु छात्र वृत्ति दी जा रही है ताकि वे अपनी पढ़ाई कर सकें। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 16 हजार रूपए दिए जा रहे हैं, जिससे बच्चा एवं जच्चा स्वस्थ रहें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं की चिंता करते हुए लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है, जिसमें 1000 रुपए प्रति माह महिलाओं को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिसका युवा वर्ग लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि आप स्वयं तो रोजगार से जुड़ें ही, साथ ही दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराएँ।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.