rashtriya news श्रृद्धा का मंदिर रेणुका माता मंदिर जहां दोनो नवरात्र में लगता है मेला, नवरात्र के दौरान शहर से दूर रेणुका माता दरबार में भक्ति का उल्लास छाया रहता हैं रोजाना यहां करीब 5 हजार लोग पंहुचकर माता के दर्षन करते हैं - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

श्रृद्धा का मंदिर रेणुका माता मंदिर जहां दोनो नवरात्र में लगता है मेला, नवरात्र के दौरान शहर से दूर रेणुका माता दरबार में भक्ति का उल्लास छाया रहता हैं रोजाना यहां करीब 5 हजार लोग पंहुचकर माता के दर्षन करते हैं


बुरहानपुर//रेणुका माता 


- बुरहानपुर का श्रृद्धा का मंदिर रेणुका माता मंदिर जहां दोनो नवरात्र में लगता है मेला, नवरात्र के दौरान शहर से दूर रेणुका माता दरबार में भक्ति का उल्लास छाया रहता हैं रोजाना यहां करीब 5 हजार लोग पंहुचकर माता के दर्षन करते हैं, 350 वर्ष पूर्व का हैं यह मंदिर रेणुका माता की प्रतिमा भी यहां स्वयंभू हैं, मंदिर के पिछले भाग में सिक्का चिपकाने की भी अजीब मान्यता है।  


: राजा रावरतन के महल के पास स्थित रेणुका माता का मंदिर लगभग 350 वर्ष पुराना है नगर में शक्तिपीठ के नाम से विख्यात है इस मंदिर में दोनो ही नवरात्र में लोगो श्रृद्धालुओं की अपार भीड उमडती है यह माता स्वयं भू है आराधना अर्चना और पूजा पाठ यह प्रमाणित करती है कि यह मंदिर प्राचीन काल से ही विषेष महत्व का रहा होगा । इसके आसपास अब तो नगर निगम ने रेणुका उद्यान भी लगा रखा है जो इसके महत्व को और अधिक बढा देता है यहां हर मंगलवार को भी मेला जैसा ही माहौल होता है । यहां चैत्र नवरात्र में जिले का आस्थ केन्द्र बना होता है यहां बहुत सी दुकाने भी सजी होती है । अब इस मंदिर को र्प्यटन विकास निगम द्वारा विकसीत करने का कार्य भी प्रारंभ हैं। यहां भक्त दर्षन पूजन कर माता के चरणों में कमल का फुल भी अर्पित करते हैं आरती उतारने प्रसाद चढाने के साथ कई भक्त माता के चरणों में मन्नत भी मांगते है। मन्नत पूर्ण होने पर परिवारो के साथ यहां पंहुचते हैं मंदिर के पिछले भाग में सिक्का चिपकाने की भी एक प्रथा हैं यदि सिक्का चिपक जाता हैं तो मानों मन्नत पूर्ण होगी और यदि सिक्का गिर जाता हैं तो मन्नत पूर्ण होने में संदेह हो जाता हैं। 




जयेष कुमार शुक्ल, मंदिर पुजारी



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.