पुलिस के जज्बे को सलाम लाखो की भीड में गुम हुई महिला, बच्चों को परिजनो से मिलाया, मोबाइल आदि सामग्री भी लोटाई
बुरहानपुर//पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा के दौरान भीड़ में घूमते हुए बच्चों को वाह घूमे हुए मोबाइल एवं किमती पर्स सामान को पुलिस सहायता कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा सामग्रियों को लौटाया गया।
प्रदीप मिश्रा जी की कथा में श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगा हुआ है इस दौरान बच्चे एवं महिलाएं बिछड़ जाती है, इसी के तहत पुलिस सहायता केंद्र की महिलाएं पुलिस द्वारा यहां पर कथा के दौरान ड्यूटी दी जाती है और ड्यूटी पूरी ईमानदारी वफादारी से की जाती है, खास तौर पर पुलिस द्वारा महिलाएं बच्चों की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जाती है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो, एवं गुम हुए बच्चे महिलाएं उनके परिजनों से मिलाना तथा मोबाइल या अन्य सामग्री गुम होने पर उन सामग्रियों को उन तक पहुंचाने का काम महिला पुलिस द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है, ऐसे पुलिस के जज्बे को सलाम।
कोई टिप्पणी नहीं