हिंदू जागरण मंच द्वारा पद यात्रा का स्वागत
बुरहानपुर । महाराष्ट्र के धुलिया जिले से प्रारंभ होकर बुरहानपुर से होकर खंडवा के धूनी वाले बाबा तक जाने वाली डिंडी यात्रा का सोमवार को स्थानीय गणपति नाके पर हिंदू जागरण मंच द्वारा हर्षोल्लास से स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष ठा प्रियांक सिंह ने बताया 13 फरवरी सोमवार को गजानन महाराज प्रकट उत्सव के उपलक्ष पर स्थानीय मान्यता अनुसार अनेक संप्रदाय अपने अपने गुरुओं की समाधि स्थल पर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं इसी उद्देश्य से लगभग एक हजार भक्तगण एवं विभिन्न झांकियां सम्मिलित हुई।
स्वागत करते समय भूषण पाठक, देवा मराठे, पराग मोरे, विनोद मोरे, कार्तिक महाजन, सचिन चौधरी, मयूर मराठा, बब्बू उर्फ मनोज महाजन, इत्यादि सम्मिलित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं