प्रभारी मंत्री जिले के प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम में होंगे शामिल
बुरहानपुर/8 फरवरी, 2023/-पशुपालन, डेयरी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एक दिवसीय जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री पटेल 8 फरवरी को रात्रि 8 बजे बुरहानपुर सर्किट हाउस पहुँचेंगे। दिन गुरूवार 9 फरवरी, 2023 को प्रातः 9 बजे छात्रावास निरीक्षण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 1 बजे ग्राम निम्बोला विकास यात्रा में शामिल होंगे। समय शाम 4 बजे पुरानी कृषि उपज मण्डी समिति परिसर शनवारा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या निकाह कार्यक्रम तथा 4.30 बजे नवीन रेणुका कृषि उपज मण्डी परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में लोकार्पण/भूमिपूजन तथा विकास यात्रा अंतर्गत शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण भी किया जायेगा। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री श्री पटेल बड़वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं