शराबी आरक्षक ने टिआई के गिरेबा पर डाला हाथ, पुलिस मौजूदगी मे की टिआई को दिखाई दादागिरी - सस्पेंड
बुरहानपुर आरक्षक राजेश खरे को शराब पीकर सरकारी वाहन से युवती को टक्कर मारना और टिआई के गिरेबा पर हाथ डालना महना पड़ गया है, एसपी राहुल कुमार ने शराबी आरक्षक राजेश खरे को सस्पेंड कर दिया है, दरअसल बुरहानपुर जिले मे पदस्थ आरक्षक राजेश खरे आज दिन पर काफी चर्चा मे रहा है, आरक्षक राजेश खरे शराब पीकर निर्भया वाहन चला रहा था, तभी सामने से आ रही कार को शराबी आरक्षक ने कार सवार युवती को टक्कर मार दी , जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, शराबी आरक्षक ने युवकी के साथ बदसलूकी भी की है, मामला यही तक नहीं थमा, शराबी आरक्षक राजेश खरे को जब लालबाग पुलिस मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुची तो शराबी आरक्षक ने लालबाग टिआई के गिरेबा पर हाथ तक डाल दिया और टिआई के साथ हाथा पाई करने लगा, लेकिन उस दौरान लालबाग थाने के पुलिस जवान भी मौजूद थे, शराबी आरक्षक ने आशलीलता पूर्व भाषा का उपयोग किया, शराबी आरक्षक का मेडिकल करने के लिए पुलिस जवानो और खुद टिआई को पकड़ना पड़ा तब जाकर आरक्षक ने मेडिकल करवाया, इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने आरक्षक राजेश खरे को सस्पेंड कर दिया है, और एसपी राहुल कुमार ने सीएसपी को जांच सौपी जांच पूरी होने के बाद राजेश खरे पर कठोर कार्यवाही की जाएंगी
कोई टिप्पणी नहीं