सूर्यपुत्री मां ताप्ती परिक्रमा यात्रा मे शामिल हुए कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टांक
बुरहानपुर//सूर्यपुत्री मां ताप्ती परिक्रमा यात्रा मे शामिल हुए कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टांक
सीलमपुरा चौराहा पर परिक्रमा मे शामिल हुए कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष श्री टांक ने सूर्य पुत्री माँ ताप्ती की छायाचित्र की पूजा कर
सुख शांति समृद्धि की कामना कर परिक्रमा मे शामिल भक्त्तो का पुष्प-हार से स्वागत कर परिक्रमा के साथ ध्वज लेकर चलते रहे इस अवसर पर अजय बालापुरकर,आशीष भगत,राजेश भगत, मयूर सांखला आदि साथी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं