ऐसे भी सो सकते है सुकून की नींद
सुकून की नींद
आपने देखा वह की गरीबी किस तरह से इंसान को कहां से कहां पहुंचा देती है
इस भागदौड़ की दुनिया में अमन चैन सारा खो गया है लोग ऊंचे महलों में रहने के बावजूद भी रात में नींद नहीं पाते हैं रात भर करवटें बदलते रहते हैं, नीद की गोली खाने के बाद भी नीद नहीं आती,
मखमली बिस्तर होने के बावजूद भी आंखो आंखो में सारी रात गुजर जाती है लेकिन इनका का पता नहीं होता है।
लेकिन गरीब बिना गोली खाए हैं सुकून चैन की नीद लेता है,
एक इंसान ऐसा ही प्याऊ के बाजू में बड़े आराम से और सुकून के साथ नींद निकाल रहा है,
ना चिंता न भय,
न किसी की फिकर ना किसी की चिंता अपनी मस्ती में मस्त होकर सुकून की नीद सो रहा गरीब इंसान।
कोई टिप्पणी नहीं