rashtriya news अजब एमपी गजब अनूठी शादी - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अजब एमपी गजब अनूठी शादी


बुरहानपुर जिले में अनूठी शादी देखने को मिली यंहा लड़की देखने आये थे किंतु शादी कर दुल्हन ही साथ ले कर चले गए, इसे कहते है चट मंगनी पट ब्याह: सगाई के लिए सुबह एक दुसरे को देखा और शाम में कर ली शादी, उद्देश्य अनावश्यक खर्च ना हो।


वॉइस ओवर 01:- बुरहानपुर जिले में चट मंगनी पट ब्याव की कहावत चरितार्थ हुई है, दरअसल लोहार समुदाय के महेश जिन्होंने अपने लिए लड़की देखी और जिस दिन पसंद की उसी दिन मंगनी (सगाई) की रश्म होनी थी लेकीन उनके परिजनों और समाजजनों की सहमति से सुबह रिश्ता तय हुआ और उसी दिन शाम में शादी कर ली, समाजजनों की सहमति से लडके के पिता सुरेश नवग्रह व माता शोभा बाई और लड़की के माता व पिता माया पति रमेश बागुल ने सादगी से शादी करवा कर अनावश्यक खर्च पर लगाम और दहेज प्रथा को पूर्ण रूप से बंद का उदाहरण पेश किया है। वहीं आर्य क्षत्रिय लोहार समाज के अध्यक्ष अनिल नवग्रह ने बताया कि दोनों पक्षों को रिश्ता पसंद आ गया था और युवक-युवती ने भी हां कर दी. ऐसे में दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत के बाद शादी में होने वाले अनावश्यक खर्च को टालते हुए सगाई वाले दिन ही सादगी से शादी करने का निर्णय लिया। परिजनों ने युवक महेश और युवती योगिता की रजामंदी के बाद बकायदा रीति रिवाज के साथ चट मंगनी पट ब्याव कर दिया. शादी में ना दहेज लिया न ही किसी प्रकार की मांग की गई। वही लड़की के मामा महेश वानखेड़े और मामी सोनाली वानखेड़े ने भी उनके विवाह कराने में सहयोग किया। बता दें कि ऐसा विवाह समाज में पहली बार देखने में आया हैं। 

बाइट 01:- सोनाली वानखेड़े, परिजन। 

बाइट 02:- दीपाली, दुल्हन। 

बाइट 03:- अनिल नवग्रहे, परिजन।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.