महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों द्वारा भगवान भोले की निकाली बारात में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित
बुरहानपुर//महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों द्वारा भगवान भोले की बारात दिनांक 18 फरवरी 2023 शनिवार को निकाली गई शिवभक्त लालबाग परिवार द्वारा आमंत्रण दिया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित, वीरेंद्र चोकसे, सदानंद कापसे सचिन रूपनोर गज्जू शिवहरे एवं लालबाग के संपूर्ण शिव भक्त समाजसेवी माताएं बहने बच्चे बूढ़ों ने सभी बाबा भोलेनाथ की बारात में शामिल होकर बारात का आनंद लिया इस अवसर पर हरियाणा से बहुत शानदार झांकी आई थी जिन्होंने अपने विभिन्न रूपों में प्रस्तुति देखकर बहुत शानदार बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया 12 देखकर भगवान भोलेनाथ मां पार्वती जी का स्मरण किया गया बहुत शानदार झांकी निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने उपस्थित होकर महाशिवरात्रि की बधाई एक दूसरे को दी इस शानदार आयोजन के लिए लालबाग की टीम को बधाई दी गई आभार प्रस्तुत किया गया
कोई टिप्पणी नहीं