मोबाइल की सिम लेने जा रहे युवक की गाड़ी दूसरी ओर से आ रही गाड़ी से टकराई
बुरहानपुर//मोबाइल की सिम लेने जा रहे युवक की गाड़ी दूसरी ओर से आ रही गाड़ी से टकराई
बुरहानपुर जिला ग्राम डवाटीया निवासी जगन मोबाइल खो गया था जिसकी सिम बनाने के लिए गगन पास के गांव में जा रहा था तभी सामने से अचानक एक बाइक आई जिसके चलते दोनों आपस में टकरा गए जिसके कारण गगन पीछे की पीछे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए परिजनों ने बुरहानपुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां गगन का उपचार चल रहा है
उपचार स्थान बुरहानपुर जिला हॉस्पिटल
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं