rashtriya news पार्षद रुपेश लॉक्स का वार्ड वासियों ने घेराव , जमकर नारेबाजी में सामने आया आक्रोश - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पार्षद रुपेश लॉक्स का वार्ड वासियों ने घेराव , जमकर नारेबाजी में सामने आया आक्रोश


नीमच//1 फरवरी 2023 (केबीसी न्यूज़)वार्ड क्रमांक 18 अंबेडकर कॉलोनी ईदगाह के पास सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण एवं नालियां व सीवरेज के नव निर्माण की मांग को लेकर भाजपा दीनदयाल मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री रईस हुसैन पटवा व चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में वार्ड पार्षद रूपेंद्र लॉक्स का घेराव कर नारेबाजी कर  एक ज्ञापन मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का हल करवाने तथा वार्ड वासियों को राहत प्रदान करने  वार्ड वासियों द्वारा सौंपा गया। जिसमें वार्ड वासियों द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 18 में पूरे वार्ड में सीसी सड़क निर्माण हो चुका है किंतु ईदगाह के समीप बस्ती क्षेत्र मेंअभी तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है यहां तक की यहां की सीवरेज लाइनें भी अस्त व्यस्त व खराब हो चुकी है। मावटे की बरसात के कारण बस्ती में जगह-जगह पानी भरा गया है जिससे मच्छरों का प्रकोप फेल रहा हैं और बीमारी महामारी फैलने का अंदेशा है नगर पालिका द्वारा तत्काल उक्त गंदे पानी और गंदगी पर भराव कर इसकी सफाई करवा कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने की मांग से भी अवगत कराया।अवसर पर क्षेत्र वासियों द्वारा पार्षद लॉक्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और वार्ड  के विकास कार्यों में देरी परअपना आक्रोश व्यक्त किया।

साथ ही सीवरेज के अभाव में नालियों का पानी व गंदगी रहवासी क्षेत्र के आसपास फैलने से कई प्रकार की बीमारियों का अंदेशा बना रहता है। इसके साथ ही वार्ड वासियों ने एक अन्य मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ईदगाह क्षेत्र में शासकीय नगर पालिका द्वारा एकमात्र हैंडपंप स्थापित किया  है ईदगाह बस्ती के लोग इसी हैंडपंप से पीने का पानी भरते हैं लेकिन ईदगाह बस्ती से हैंडपंप की ओर जाने वाले मार्ग पर अज्ञात भू माफिया लोगों द्वारा पत्थर डाल दिए गए हैं और अतिक्रमण कर दिया गया है और रास्ता बंद कर दिया गया है क्षेत्रवासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी  को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि उक्त अतिक्रमण की विभागीय नियमानुसार जांच कर उक्त पत्थरों को नगरपालिका जप्त कर या हटवा कर रास्ता खुलवाए ताकि क्षेत्रवासी पीने के पानी का भर सके और उनकी परेशानी दूर हो सके। पीने का पानी जाने वाले मार्ग के बीच में सीवरेज लाइन का एक चेंबर भी टूटा हुआ है जिससे गंदगी सड़कों पर बह रही है इसे भी तत्काल प्रभाव से रिपेयरिंग करवा कर ठीक करवाया जाए तो क्षेत्रवासियों को गंदगी की बदबू से राहत मिल सकेगी।

क्षेत्रवासियों ने एक और अन्य मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ईदगाह की दीवार के पीछे मुख्य मार्ग पर गली के सामने एक बिजली का खंबा बीच सड़क में लगा हुआ है उसे भी ईदगाह की दीवार की तरफ  5 फीट पीछे लगाया जाए ताकि नगरपालिका की वहां कचरा गाड़ी का वाहन आसानी से निकल सके और नियमित कचरा गाड़ी वहां आकर कचरा ले जा सके।कचरा गाड़ी अंदर मकानों की गली तक नहीं आती है और बाहर से ही घूम कर वापस चली जाती है कई बार कचरा नहीं ले जा पाती है।

सड़क पानी बिजली नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता तथा क्षेत्र के विकास की समस्याओं को तुरंत हल करवाने की मांग की गई वार्ड पार्षद ने वार्ड के सभी जनता से  रूबरू हो उनकी समस्याओं का हल नगर पालिका एवं प्रशासन से जल्द से जल्द करवाने के लिए आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता शकूर भाई मुल्तानी, जब्बार भाई मुल्तानी, शकील टेलर, मोहम्मद साहेब, जुबेर, मोहिन, मुन्ना, अब्दुल रशीद, आजम, जाकिर, आबिद वह सभी वार्ड वासी उपस्थित थे ‌।नगरपालिका के इंजीनियर आरएन कदवा से लगातार फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया उनसे संपर्क नहीं हो पाया। 

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

क्षेत्र वासियों द्वारा ईदगाह में सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण तथा हैंडपंप के पास पत्थरों के अतिक्रमण हटाने की मांग तथा ईदगाह की दीवार के पास बिजली का खंबा हटाने की मांग का ज्ञापन मिला है नगरपालिका के नगर पालिका लोक निर्माण विभाग सभापति मनोहर मोटवानी को दूरभाष के माध्यम से मौके से ही अवगत कराया उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उक्त समस्याओं का निराकरण के लिए नगरपालिका स्तर के अधिकारियों से वार्ता कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलाई जाएगी।

--रुपेश लॉक्स पार्षद वार्ड क्रमांक 18,

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.