सांसद हड़ताली टेंट में
बूरहानपुर- खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बुरहानपुर में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश विद्युत अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ एवं मध्यप्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ द्वारा किये जा रहे आंदोलन के टेंट में पहुंके और उनकी समस्याएं सुनी और सभी को आश्वस्त किया कि आपकी मांगों को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर जायज मांगों का निराकरण किया जाएगा
वर्ष 2023 चुनावी वर्ष होने के साथ ही जिले के कई विभागों के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है वही बिजली कर्मचारी द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे हड़ताल पर उन्हें समझाने पहुंचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और उन्हें आश्वस्त किया कि कि उनकी यह मांगे जायज है तूने अवश्य ही हल मिलेगा उनकी मांगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखकर मांगों को पूरा करने के लिए चर्चा की जाएगा।
बाईट: ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद ।
इस दौरान पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला,सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज टंडन आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं