सतरंगी रोशनी से जगमगा उठा मोती माता का भव्य मंदिर, जगमगाती रोशनी बनी आकर्षण का केन्द्र।
बुरहानपुर, प्रति वर्षानुसार ग्राम लोखण्डिया में बंजारा समाज की कुलदेवी मोती माता की पूजा अर्चना एव दर्शन की परम्परा चलती आ रही है, इसी तहत दो दिन पूर्व ही भक्तो ने मन्दिर परिसर में डेरा डालना शुरू कर दिया है, इस मेले में महाराष्ट्र, एमपी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात, एवं दूर दराज से श्रद्धालु का जमावड़ा लगा रहता है, इसी के चलते यह मन्दिर आस्था का केन्द्र बना हुआ जहा हर भक्त की मुराद पूरी होती है।
ट्रस्ट द्वारा मंदिर को सतरंगी रोशनी से जगमगाया गया है, मन्दिर की सतरंगी रोशनी बनी आकर्षण का केन्द्र।
यह मेला पूरे 15 दिन चलता है, इस मेले में देश प्रदेश से भक्तो का जत्था दर्शन करने के लिए प्रति वर्ष आते है,
मंदिर परिसर में मिठाई का प्रसाद माता जी को चढ़ाया जाता है जिससे भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है वह श्रद्धा भावना से पूजा अर्चना कर मिठाई चलाता है, मोती माता मंदिर मेले में लाखों करोड़ों भक्तों की मनोकामना पूर्ण हुई है ऐसी मान्यता है कि यह 200 वर्षों से अधिक पुराना स्वंभू मंदिर है।
इस मंदिर के वर्षो से परंपरागत एक ही पीढ़ी के लोगो वर्षो मोती माता की पूजा अर्चना व सेवा करते आ रहे हैं।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं