A description of my image rashtriya news शौर्य दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष अनुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में निकली विशाल बाइक रैली। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शौर्य दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष अनुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में निकली विशाल बाइक रैली।


बुरहानपुर/प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी,व जिला इकाई के नेतृत्व में महारो के गौरवशाली इतिहास को जानने और वीर शहीदो के शहादत को अभिवादन करने विशाल बाइक रैली के रूप में ग्राम लोनी से प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालय से होते हुए सिंधी बस्ती,लालबाग,शनवारा,जय स्तंभ,इकबाल चौक, गांधी चौक, फावारा चौक, अग्रसेन चौक,पडूमाल चौराहा,राजपुरा मार्ग, डाकवाडी होते हुए बड़ा पोस्टऑफिस डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर समापन किया गया। और रैली का स्वागत जगह जगह विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित समाज के समस्त समाज जन अपने अपने गांव शहर वार्ड से अपनी बाइक पर झंडा बांधकर अभिवादन करने पहुंचे थे जिसमें धार्मिक राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि समाज को एकजुट होना बहुत जरूरी है और समाज में छुपी कुरीतियां जैसे नशे से दूर होना अति आवश्यकता है, शिक्षा को महत्व देना होगा और रोजगार की ओर अग्रसर होना होगा तब जाकर समाज सक्षम एवं निडर नेतृत्व करता समाज में पैदा होगे इसके लिए सभी को नीले झंडे के तले आना होगा। कार्यक्रम मैं उपस्थित एवं स्वागत करता ओ का आभार भीमआर्मी जिला अध्यक्ष एडवोकेट विजय कुमार मेढेजी द्वारा किया गया,

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.