A description of my image rashtriya news *सीएम हाउस पर बुरहानपुर के देव राकेश मोरे का सम्मान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

*सीएम हाउस पर बुरहानपुर के देव राकेश मोरे का सम्मान


भोपाल/संपादक राजू सिंह राठौड़*12 जनवरी युवा दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश है हर जिले से एक विशिष्ट उपलब्धि वाले समाज सेवक को मुख्यमंत्री निवास भोपाल बुलाया गया जहाँ बुरहानपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए जन  अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता  कार्यक्रम के MSW के विद्यार्थी  श्री देव राकेश  मोरे  जी का चयन किया गया  जहाँ उन्हें यंग आर्चीवर के रूप में सम्मान प्राप्त हुआ

युवा दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री निवास पर माननीय शिवराज चौहान द्वारा प्रदेश के युवाओं को एकत्रित कर यंग आर्चीवर टाउन हॉल का आयोजन cm house श्यामला हिल्स पर किया गया जिसमें cm शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओ की उपलब्धियां जानकर उनसे चर्चा कर प्रदेश की समस्याओं के बारे में जानकर उनसे सुझाव पूछे व नॉट करके उनपर कार्य करने का आश्वासन दिया

जिसमे बुरहानपुर का प्रतिनिधित्व जन अभियान परिषद के MSW के विद्यार्थी देव राकेश मोरे  द्वारा किया गया

देव द्वारा समाज कार्य के क्षेत्र में पिछले वर्ष बाल संरक्षण अभियान आग़ाज़ UNICEF का प्रचार कर जिले के प्रत्येक गांव में जाकर बाल श्रम बाल हिंसा व बच्चो के अधिकार और COVID 19 के  जानकारी देकर ग्राम वासियो में जागरूकता फैलाई तथा जिले  40  से अधिक शासकीय व गैर शासकीय शालाओ में जाकर बच्चो को बाल अधिकार व चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जानकारी दी व जागरूक किया गया

देव मोरे  जन साहस संस्था में कार्यरत है व

 जिला न्यायालय के विधिक सेवा प्राधिकरण के PLV के रूप में सेवा दे रहे है व अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य है देव के पिताजी राकेश मोरे पारम्परिक लोहरी कार्य करते है व माताजी महिला बाल विकास में पर्यवेक्षक नियुक्त है 


 

12 जनवरी युवा दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश है हर जिले से एक विशिष्ट उपलब्धि वाले समाज सेवक को मुख्यमंत्री निवास भोपाल बुलाया गया जहाँ बुरहानपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हें  " यंग archiver " का सम्मान प्राप्त हुआ

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.