rashtriya news कलेक्टर भव्या मित्तल के प्रतिनिधी के रूप में आए बुरहानपुर एसडीएम ने कहा ताप्ती नदी पर वैध रेत का खनन शुरू - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कलेक्टर भव्या मित्तल के प्रतिनिधी के रूप में आए बुरहानपुर एसडीएम ने कहा ताप्ती नदी पर वैध रेत का खनन शुरू


बूरहानपुर।मजदूरों ने कलेक्टर दफ्तर में बैठकर धऱना दिया कलेक्टर भव्या मित्तल के प्रतिनिधी के रूप में आए बुरहानपुर एसडीएम दीपक सिंह चौहान ने कहा कल से यानी शनिवार 7 जनवरी से ताप्ती नदी पर वैध रेत का खनन शुरू कर दिया गया है शुक्रवार  मजदूर ट्रेक्टर ट्राली के साथ कलेक्टर कार्यलय पहुंचे थे।एसडीएम दीपक सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा कहा बुरहानपुर में लगभग 600 से 700 परिवार ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत का परिवहन करते हैं विगत 4 माह से जिले की सारी रेत खदानए बंद थी जिसके चलते इस व्यवसाय से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो गए रेत व्यवसाय के कारण चलने वाले काम जैसे कि मकान निर्माण प्रधानमंत्री आवास निर्माण और शासन की योजनाओं के अंतर्गत बनने वाले कार्य भी बंद हो गए जिसके चलते हजारों मजदूर ठेकेदार जो निर्माण कार्य से जुड़े हैं वह भी बेरोजगार हो गए अभी 2 दिन पूर्व भी जिले में रेत का टेंडर ले चुकी हुई कंपनी पांचाली इंफ्रा के ठेकेदारों ने बताया की जिले में रेत परिवहन चालू करना है सभी लोग घाटों पर अपने अपने वाहन लेकर पहुंचे आज दिनांक 6 / 1 / 2023 को जब सारे ट्रैक्टर वाले अपने अपने वाहन लेकर घाटों पर पहुंचे तब माइनिंग विभाग द्वारा एक ट्रैक्टर जिसमें ईट बनाने वाली बालू भरी हुई थी उसे माइनिंग विभाग द्वारा रोककर केस बना दिया गया जिसके चलते सारे ट्रैक्टर वालों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सभी लोगों की खुशी जो रेत व्यापार चालू होने की बात सुनकर हुई थी वह मायूसी में बदल गई

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.