rashtriya news विवादों में सामूहिक विवाह - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

विवादों में सामूहिक विवाह


बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील के अंतर्गत तुकईथड में आज सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जोकि खकनार जनपद के तहत इसका आयोजन किया गया ,आज मौनी अमावस्या को लेकर सामूहिक विवाह पर खड़े हुए सवाल

वौइस् ओवर 01: बुरहानपुर, जिला प्रशासन ने यहां सामूहिक विवाह और निकाह के समूचे प्रबंध किए जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र महाजन ने सवाल खड़े कर दिए उनका कहना है कि शास्त्रानुसार मोनी अमावस्या के दिन कोई विवाह का आयोजन नहीं होता यह भाजपा की सरकार इन जोड़ों की का शुभ विवाह करा रहे हैं या कुछ और समझ नहीं आ रहा भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार धर्म के विपरीत कार्य कर रही है केवल चुनाव के समय ही यह हिंदुत्व की बात करते है

बाईट :रविन्द्र महाजन, पूर्व विधायक कांग्रेस

वॉइस ओवर02: वही जब इस संबंध में जब भाजपा के सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र पाटील से चर्चा की तो उन्होंने पहले तो नव दंपतियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व विधायक रविंद्र महाजन का इस सामूहिक विवाह पर प्रश्न उठाना निराधार है रही बात मोनी अमावस्या की तो आज भी मुहूर्त है जब हम दीपावली का पर्व अमावस्या को मनाते है तो फिर विवाह क्यो नही ❓

बाईट02: गजेंद्र पाटिल,सांसद परिनिधि भाजपा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.