बुरहानपुर मेें श्री शिवमहापुराण कथा हेतु श्री शिवाय नमस्तुभ्यं से गूंजे गली-गली, गांव-गांव और वार्ड-वार्ड
बूरहानपुर। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक परमपूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से ब्रघ्नपुर में आयोजित होने जा रही श्री शिव महापुराण कथा के निमित्त भक्ति फेरियां निरंतर भक्तों द्वारा गली-गली, गांव-गांव और वार्ड-वार्ड में भक्तियां फेरियां निकाली जा रही है। भक्ति फेरी में दिव्य आयोजन हेतु काफी उत्साह दिख रहा है। भक्ति फेरियों के माध्यम से सामाजिक समरस्ता का जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग दिन सम्पूर्ण ब्रघ्नपुर जिले के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोहल्ला समितियों विभिन्न जाति व समाज के मंडलों एवं महिला मंडलों द्वारा भक्ति फेरी का आयोजन किया जा रहा है।
भक्ति फेरी में सैकड़ों की संख्या में बच्चों महिलाओं और शिव भक्तों ने इस भक्तिमय माहौल में श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के मंत्र का जाप कर भजन मंडली के साथ ढोलक, मंझिरे, आदि बजाकर भक्ति फेरी से आम जनमानस को जोड़ने का व्यापक संदेश प्रसारित किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी की सरल और सहज शैली में कथा वाचन करने से आम जनमानस का इन भक्ति फेरियों से वृहद स्तर पर जुड़ाव बनता जा रहा है।
भक्ति फेरी में जगदीश कपूर, प्रभाकर चौधरी, चिंतामन महाजन, बलराज नवानी, वीरेन्द्र तिवारी, अम्बालाल अग्रहरी, पार्षद श्रीमती स्वाति महाजन, धनराज महाजन, श्रीमती उमा कपूर, ओमप्रकाश अग्रहरी, संध्या कदवाने एवं विजय राठौर सहित भक्तगण शामिल रहे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं