खालसा एकेडमी झिरन्या में वार्षिकोत्सव 'खालसा गुंज' का आयोजन किया गया,
खालसा एकेडमी झिरन्या में वार्षिकोत्सव 'खालसा गुंज' का आयोजन किया गया, कोरोना के समय के लंबे अंतराल के बाद विद्यार्थियों में एक पृथक गुंजना देखने को मिली, विद्यार्थियों ने खालसा गुंज के समस्त कार्यक्रमों में बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोयम एवं स्टोरी टेलिंग, फैंसी ड्रेस कांपटीशन के साथ ही साइंस एग्जिबिशन का आयोजन हुआ। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी पोयम स्टोरी सुनाई, हेल्पर थीम फैंसी ड्रेस में बच्चे भिन्न भिन्न प्रकार के रोल करते दिखे जिसमें जज, वकील, पोस्टमैन, डॉक्टर, पायलट आदि थे । साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने कई प्रोजेक्ट्स बनाए जिनमें कुछ प्रोजेक्ट कार्यशील भी थे जैसे ज्वालामुखी, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पवन चक्की, डोर अलार्म आदि प्रोजेक्ट्स थे। कक्षा 12वीं के साइंस ग्रुप के छात्रों ने विद्यालय में एक आकर्षक भारत के नक्शे की साइंस संबंधी रांगोली भी बनाई, रंगोली का उद्देश्य देश को नारी शक्ति, वृक्षारोपण, सेव अर्थ, सेव वाटर आदि संदेश दिए गए। पालकों ने सभी कार्यक्रमों में बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
झिड़निया से जिशन की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं