बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारियो की हड़ताल को मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन
बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारियो की हड़ताल को मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन
विगत 5 दिनों से बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारियो द्वारा अनिश्चितकालीन हरताल जारी है जिसमे उनकी 2 सूत्रीय मांगों के समर्थन में अब आम आदमी पार्टी भी आ गयी है जिसके चलते पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शांतनु पाटीदार हड़ताल स्थल पोहचे और उच्च अधिकारियों से भी चर्चा करते हुए उन्हें कहा कि कर्मचारी अपनी जायज़ मांगो को लेकर काम बंद हड़ताल पर है जो कि उनका संवैधानिक अधिकार भी है किसी भी कर्मचारी पर दबाव बनाने की कोशिश अगर की गई तो कर्मचारियो के कंधे से कंधा मिला कर आम आदमी पार्टी खड़ी है और ऐसी किसी धमकी को बर्दाश नही किया जाएगा।
अधिकारियों द्वारा कर्मचारियो को कहा गया कि कल गणतंत्र दिवस के दिन हड़ताल को 1 दिन के लिए स्थगित किया जाए ऐसेमें श्री शांतनु पाटीदार ने कहा कि हड़ताल स्थगित किसी कीमत पर नही होगी और जनतंत्र दिवस को पूरे सम्मान के साथ हरताल स्थल पर ही मनाया जाएगा जिसमे किसी तरह का कोई व्यवधान प्रशासन द्वारा उत्पन्न न हो इस बात का प्रशासन को ध्यान रखना होगा।
 rashtriya news
rashtriya news 
    
 

कोई टिप्पणी नहीं