rashtriya news जिले में जल मंदिर बनाये जाएंगे जिससे शहर की पानी की समस्या को खत्म करने का कार्य होगा पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिले में जल मंदिर बनाये जाएंगे जिससे शहर की पानी की समस्या को खत्म करने का कार्य होगा पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा


जल मंदिर 

 बुरहानपुर जिले में आज पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के नेतृत्व में जिला पंचायत, नगर निगम, खकनार और बुरहानपुर जनपद पंचायत सहित पूरे पार्षदों के साथ पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कहा कि जिले में जल मंदिर बनाये जाएंगे जिससे शहर की पानी की समस्या को खत्म करने का कार्य होगा यब जल मंदिर अभी से बनाने का कार्य किया जा रहा है, वर्षा के पूर्व ही जिलेभर में जो भवनों का निर्माण हुआ है उसमें वाटर हार्वेस्टिंग लगाया जाएगा और इस घर को शासन और प्रशासन द्वारा जल मंदिर कहा जायेगा और यंहा  एक स्टिकर भो चस्पा किया जाएगा जिसपर जल मंदिर लिखा हुआ अंकित होगा उस प्रत्येक घर को जल मंदिर कहा जायेगा बुरहानपुर जिला प्रदेश का पहला जिला बना है जिसका जल स्तर सबसे नीचे जा चुका है जो कि चिंता का विषय है और इस चिंता से उभरने के लिए हमे प्रयास करना होंगे जिसके लिए घरों को।और खोतो को जल मंदिर का रूप देना होगा खेतो में खेत तालाब, मेड बंधान और घरों पर वाटर हार्वेस्टिंग का बनाकर वर्षा का पानी जमीन में उतारा जाएगा जिससे जिले का जल स्तर ऊपर उठेगा और जिले में पानी की किल्लत से निजात मिल जाएगी। 

बाइट 01:- अर्चना चिटनीस, पूर्व मंत्री।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.