rashtriya news वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न‌ - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न‌


श्री गणेश विद्यालय बुरहानपुर  में वर्ष भर की गतिविधियों एवं छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इसी कड़ी में श्री गणेश विद्यालय में वर्ष 2023 को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल उपस्थित थे, उन्होंने बताया कि मैं भी इसी विद्यालय का छात्र रहा हूं, और यहां के शिक्षक बिना वेतन की चिंता किए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान करते हैं और एक उन्नत नागरिक और पीढ़ी का निर्माण करते हैं, आप मुझे जो सांसद देख रहे हैं मैं यही के संस्कारों से यहां तक पहुंच पाया हूं। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव  अधिवक्ता श्री जगदीश जी वाढे ने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रेरित किया कि जिस प्रकार शिक्षक अपना सब कुछ दे कर आप के निर्माण में लगे हैं उसका भरपूर लाभ उठाकर एक अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करें।  विद्यालय के प्राचार्य श्री पुरुषोत्तम कदम ने वर्षभर की गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय में भूतपूर्व छात्रों द्वारा विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं इसी कड़ी में विद्यालय के पूर्व छात्र इंदौर आईआईटीके एसोसिएट प्रोफेसर भूपेश लाड द्वारा उनके माता-पिता के सम्मान में वनिता कृष्णदास लाड पुरस्कार दिया जाता  हैं ,कक्षा 12 वी गणित में उच्च अंक प्राप्त विद्यार्थी को गत वर्ष से सिल्वर मेडल दिया जा रहा है इस वर्ष का सिल्वर मेडल छात्र सिद्धेश वाणी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक जन उपस्थित थे । अंग्रेज़ी माध्यम की नर्सरी, क्लास फर्स्ट ,क्लास सेकंड के  उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पालकों का मन मोह लिया। देशभक्ति के गीतों के नृत्य एवं पिरामिड, छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मां भवानी के गोंदल गीत ने दर्शकों का मन मोह लिया। आदिवासी नृत्य ने भारतीय संस्कृति को मंच पर प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक श्री रविंद्र लोखंडे ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.