rashtriya news स्वास्थ्य बिगाडती चिमनीया - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

स्वास्थ्य बिगाडती चिमनीया


बूहानपुर के उद्योग नगर में उद्योगों की चिमनी से निकलने वाला धुआं क्षेत्रवासीयों के लिऐ परेषानी का सबब बना हुआ हैं, प्रदुषण से लगातार पर्यावरण प्रदुषित हो रहा हैं, चिमनीयों से झडने वाली राख रहगीरों की आंखों के लिऐ परेषानी बन चुकी है, राख से राहगीरों की आंखों में होती है जलन, निर्धारित से कम ऊंचाई पर लगी है चिमनियां, जो लोगों को स्वास्थ्य को बिगाड रही हैं, तो वहीं 400 वर्ष पुराने ऐतिहासिक गुरूद्वारा की इमारत का संगमरमर भी पड़ रहा है काला।  

वॉइस ओवर 01:शहर में बढता वायु प्रदूषण चिंता का विषय बन गया है, यहां चल रहे उद्योगों से निकलने वाला धुआं बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैला रहा है, अब वायु प्रदूषण का असर स्वास्थ्य पर स्पष्ट दिखाई पडने लगा है, उद्योग नगर में कम ऊंचाई की चिमनियों से निकलने वाले धुएं में राख और जलते तिनके राहगीरों की आंखों में खलल डाल रहे है, उद्योग नगर क्षेत्र से लगी करीब 10 हजार की आबादी इस समस्या से सालों से जूझ रही हैं, यहीं नहीं चिमनीयों से निकलने वाला काला धुआं आस-पास के इमारतों को भी खराब कर रहा हैं साथ ही साथ धुएं के साथ उड़ने वाली राख वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गई है, यहां से गुजरने पर आखों में जलन व जलता हुआ तिनका चले जाने की यह समस्या काफी पुरानी है लेकिन लोगों को अब समझ आया है आंख में तिनका कारखानों में लगी कम ऊंचाई की चिमनियों से जा रहा है, उद्योगनगर से लगे लोधीपुरा, गुरूद्वारा कॉलोनी, पुलिस लाइन व शिव कॉलोनी में 10 हजार से अधिक आबादी है, जो इस धुऐ से परेषान हैं यहीं नहीं यहां नालीयों में बहने वाला कैमिकल भी क्षेत्र के लोगों के लिए हानिकारक हैं, इन उद्योगों से निकलने वाला धुआ एतिहासिक गुरूगोविंद सिंह जी का गुरूद्वारा जो कि संगमरमर का बना हुआ हैं अब वह भी क्षय हो रहा हैं, उद्योगनगर स्थित बड़ा गुरूद्वारा की संगमरमर से बनी इमारत पर चिमनियों से निकल रहे धुएं की परत जम रही है, जो ऐतिहासिक महत्व की सफेदी को धीरे-धीरे कम कर रही है। यहां गुरूद्वारा के 200 मीटर के दायरे में 50 से अधिक छोटे-बडे उद्योग संचालित है। गुरूद्वारा पर राख जमा होने के कारण हर दूसरे दिन गुरूद्वारा प्रबंधन को पूरी इमारत के साथ परिसर की सफाई कराना पड़ती हैं। प्रबंधन कमेटी ने समस्या को लेकर जिला प्रशासन के अलावा शासन व कंेद्रीय प्रदूषण बोर्ड तक लिखित कार्रवाई की है। 


बाईट 01ः- जगराम सिंह चौहान,गुरद्वारा प्रबंधन कमेटी ,सदस्य।

बाईट 02: रूपसिंह चोपड़ा,रहवासी

बाईट 03: अब्दुल वसीम,समाजसेवी।

वॉइस ओवर 03 :जब इस सम्बन्ध में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, से चर्चा की तो उन्होेने प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीयों और उद्योगपतियों की बैठक लेेने की बात कही है, तो वहीं  जांच का आष्वासन भी दिया है।  


बाईट 04:- शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.