शहर की सुख शांति के लिए वैष्णो देवी की पदयात्रा
बुरहानपुर । शहर के पांच युवकों ने क्षेत्र की सुख शांति के लिए वैष्णो देवी मंदिर तक पदयात्रा करने का संकल्प लिया। स्थानीय निवासी प्रहलाद पासी, विक्की पासी, पिंटू पासी, काली सोहनलाल सोदे एवं भोले पासी बुरहानपुर से तकरीबन दो हज़ार किलोमीटर दूर जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर के लिए मंगलवार को रवाना हुए। सर्वप्रथम सभी यात्रियों ने गणपति मंदिर पर दर्शन किया फिर पदयात्रा पर निकल पड़े। इससे पूर्व यात्रियों का स्थानीय फव्वारा चौक एवं पासी मोहल्ले में आम नागरिकों व समाजजन ने भव्य स्वागत किया।
हिंदू जागरण मंच ने शहर के समीप निंबोला ग्राम में पद यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस उपलक्ष पर हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष ठा प्रियांक सिंह, शिवसेना के आशीष शर्मा, देवा मराठा, दीपक रोजतकर, दद्दू पासी, आकाश पासी, योगेश पासी, नरेश पासी आदि उपस्थित रहे।
पासी समाज के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पासी, जयेश पासी, राजा पासी, पवन पासी, दिनेश पासी एवं उपस्थित मातृशक्ति ने सभी यात्रियों की सुखद यात्रा की कामना करी।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं