rashtriya news कांग्रेस ने लंबे समय से चली आ रही शहर के पावरलूम उद्योग के विस्थापन की मांग को लेकर बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल से मिलकर कर मांग पत्र सौंपा। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कांग्रेस ने लंबे समय से चली आ रही शहर के पावरलूम उद्योग के विस्थापन की मांग को लेकर बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल से मिलकर कर मांग पत्र सौंपा।


बुरहानपुर कांग्रेस ने लंबे समय से चली आ रही शहर के पावरलूम उद्योग के विस्थापन की मांग को लेकर बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल से  मिलकर कर मांग पत्र सौंपा। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने शहर के सभी बुनकरों को शहर से बाहर एक ही स्थान पर जहां पर पावरलूम उद्योग को चलाने के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो जमीन आवंटित कर स्थापित करने की मांग की। मध्य प्रदेश कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इकराम अंसारी और कांग्रेस अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कलेक्टर भव्य मित्तल को लंबे समय से चली आ रही बुनकरों की इस समस्या से अवगत कराया ।उन्होंने कहा कि किस प्रदेश की पूर्व भर्ती कमलनाथ सरकार ने शहर के पावरलूम उद्योग को को एक ही स्थान पर स्थापित करने के लिए जमीन आवंटन करने की पहल की थी। लेकिन इसके बाद सरकार बदलते ही यह मामला लंबित पड़ा हुआ है और बुनकरों बुनकरों की यह समस्या यथावत है। कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इकराम अंसारी ने कहां की एक ही स्थान पर जिले का पावरलूम उद्योग स्थापित होने से पावरलूम उद्योग तेजी से तरक्की करेगा, देश के अन्य राज्यों के साथ प्रतिस्पर्धा में भी टिके रहेगा और बुनकरों की स्थिति में भी सुधार होगा। प्रतिनिधि मंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अजय रघुवंशी मध्य प्रदेश कांग्रेस के बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इकराम अंसारी अकील औलिया इस्माइल अंसारी अब्दुल्लाह अंसारी तनवीर रजा बरकाती मोहम्मद हुसैन इनाम अंसारी मुश्ताक हुसैन शहीद अन्य बुनकर प्रतिनिधि मौजूद थे। उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता शेख़ रूस्तम ने दी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.