पूर्व पार्षद के घर के सामने गड्ढा खुला पड़ा है,चंद्रकला रोड पर गड्ढे कार्य कर भूल गए नल धन योजनावाले
बुरहानपुर /रेहान खान की रिपोर्ट/जिले में जहां चारों ओर नल जल योजना का का कार्य चल रहा है इसी के चलते कहीं जगह गड्ढे कर कर भूल जा रहे हैं उन्हें भरना या मिट्टी खोदकर उसे ट्राली में भरकर ले जाना भूल गए हैं जिससे आम जनता को रास्ता चलने में या वाहन लाने ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी के चलते चंद्रकला वार्ड में पूर्व पार्षद अनीस उद्दीन का जी के घर के सामने एक गड्ढा विगत तीन-चार दिन से खुला पड़ा हुआ जिससे कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और हादसों को निमंत्रण देने के लिए काफी है यह गड्ढा
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं