A description of my image rashtriya news मानसिक अवसाद एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसे काउंसलिंग एवं योग-प्राणायाम के माध्यम से दूर किया जा सकता है । - श्री आशुतोष शुक्ल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मानसिक अवसाद एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसे काउंसलिंग एवं योग-प्राणायाम के माध्यम से दूर किया जा सकता है । - श्री आशुतोष शुक्ल


बूरहानपुर.- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय बुरहानपुर, जिला स्वास्थ्य विभाग बुरहानपुर,जायंद्स ग्रुप ऑफ बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बुरहानपुर जिले की डेंटल कॉलेज के सभागृह में मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।

            इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आशुतोष शुक्ल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,

बुरहानपुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मानसिक अवसाद एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसे काउंसलिंग एवं योग-प्राणायाम के माध्यम से दूर किया जा सकता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य का खुश रहना बहुत जरूरी है। संगीत, चित्रकला एवं व्यक्तिगत कौशल व रूचियां मानसिक तनाव कम करने के अच्छे माध्यम हो सकते है। 

               कार्यकम को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी, डॉ.देवेन्द्र झण्डारियां ने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में जो भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है वह व्यक्त हमारे मनकक्ष में आकर अपनी समस्याओं का काउंसलिंग के माध्यम से निराकरण कर स्वस्थ जीवन जी सकता है। मानसिक रूप से ग्रस्त मानव का संपूर्ण इलाज जिला चिकित्सालय में निःशुल्क किया जाता है। इस संबंध में शासन द्वारा संचालित टेली मानस कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।           

                 उक्त कार्यकम में श्री जयदेव माणिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर ने नालसा द्वारा संचालित योजना मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को विधिक सहायता के बारे में बताया। 

               कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी पैरालीगल वॉलेन्टियर्स व जायंट्स फेड़रेशन ऑफिसर महेन्द्र जैन ने कहा कि पृथ्वी पर हर व्यक्ति किसी न किसी समस्याओं से ग्रसित रहता है और ऐसी विपरीत परिस्थितियों में मानव को धैर्य से सामना कर उन परिस्थितियों का निराकरण करना चाहिए जिससे वोमानसिक आघात जैसी बीमारी से ग्रसित होने से बच सकता है। 

            उक्त कार्यकम के अवसर पर पी.एल,.व्ही., जायंद्स अध्यक्ष डॉ. फौजिया सोडावाला, जनजागृति अध्यक्ष डॉ. हर्ष वर्मा, डॉ.किरण सिंह, पी.एल.वी. डॉ. अशोक गुप्ता, पी, एल. व्ही. मंगला दुबे, सुनिल सलूजा, मन कक्ष की काउंसलर व नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर सीमा डेविड, नर्सिंग ऑफिसर प्रमिला यादव, सपोर्टिंग स्टॉफ जगन, डेंटल कॉलेज के प्रिसिपल श्री मनीष सरोदे, डेंटल कॉलेज के सलाहकर रमेश शुक्ला, एड, ऑफिसर विजय शाह, अकाउंटेंट एन.पी. रघु्वशी, एस.पी. कपूर के साथ-साथ बहुत बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन डेंटिल कोलेज की बी.डी. एस. सेकंड ईयर की छात्रा सुहानी चौहान ने किया । उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायलय ने दी l

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.