rashtriya news अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर चाइना मांजे से बचाव हेतु दोपहिया वाहन चालकों को नेक प्रोटेक्शन बेल्ट बांधे । - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर चाइना मांजे से बचाव हेतु दोपहिया वाहन चालकों को नेक प्रोटेक्शन बेल्ट बांधे ।


विषय;- अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर चाइना मांजे से बचाव हेतु दोपहिया वाहन चालकों को नेक प्रोटेक्शन बेल्ट बांधे ।

भारतीय सिंधु सभा शाखा बुरहानपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ दो पहिया वाहन चालकों को चाइना मांजे से बचाव हेतु नेक प्रोटेक्शन बेल्ट (Neck protection band) बांधे गए ताकि चलते वाहन में किसी भी गंभीर दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही साथ भविष्य में चाइना मांझा न  खरीदने एवम नही इस्तेमाल करे इस हेतु आमजन को प्रेरित किया गया।

           उठो जागो और अपने लक्ष्य प्राप्ति तक सतत प्रयास करना ही स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को सिखाया है। ऐसे ही आज अगर युवा ठान ले क चाइना मांझा भविष्य में कभीbइस्तेमाल नही करेंगे तो हम विभिन्न पक्षियों एवम समाजजन की जान  एवम गंभीर घटना से बचा सकते है। साथ ही साथ विद्युत तारो के होने वाले नुकसान को भी बचाया जा सकता है।

 इस मौके पर भारतीय सिंधु सभा  महिला शाखा , युवा शाखा एवम मुख्य शाखा ने  बढचढकर सहयोग प्रदान  किआ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.