7 एवम 8 जनवरी को परमानंद ऑडिटोरियम में आर्य समाज द्वारा वेद एवम शिक्षा का राष्ट्र,धर्म,समाज और कुटुंब पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान
बुरहानपुर। आचार्य श्री योगेशजी भारद्वाज द्वारा वेद एवम शिक्षा का राष्ट्र ,धर्म,समाज एवम कुटुंब पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान एवम भजन समारोह 7 व 8 जनवरी को दोपहर 3 से 6 बजे तक स्व .परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा, उक्त जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस में 6 जनवरी को दोपहर 12 .30 बजे वैदिक विद्यापीठ ,बाड़ी की पोल राजपुरा में अधिवक्ता आदित्य प्रजापति
उपप्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा
मध्यप्रदेश एवम विदर्भ,बुरहानपुर द्वारा देते हुवे समस्त सनातन धर्मालुओ से भारी संख्या में शामिल होकर व्याख्यान का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं