मोती माता मेले में उमड़ी आस्था, 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओ ने किया दर्शन,1 हजार क्विंटल प्रसादी चढ़ाई
बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम लोखंडिया में लगने वाले जिले के सबसे बड़े मोती माता मेले में शुक्रवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूर्णिमा पर मेले के पहले दिन माता के दर्शन के लिए 3 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचें। भीड़ के कारण 31 एकड़ में लगे मेले की 26 मार्ग में भीड़ ही भीड़ नजर आई।
ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण झामु पवार ने बताया कि 121 साल से मेले का आयोजन किया जा रहा है। 6 दिवसीय मेले में पौष पूर्णिमा का विशेष दिन होता है।जिसमें माता का विशेष श्रृंगार कर आरती की गई एवं मंदिर पर ध्वज चढ़ाया गया। मंदिर सचिव प्रकाश राठौड़ ओर मेला अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया मेला 31 एकड़ में लगा है,10 एकड़ पार्किंग व्यवस्था रही। जिसमें छोटी बड़ी तीन हजार दुकाने शामिल हुई है।
ट्रस्ट सदस्य ईश्वर जाधव ने बताया कि पहले दिन मन्नत के अनुसार तुलादान का दौर चला। इसमें करीब 1 हजार क्विंटल मिठाई चढ़ाई गई। मेले के दूसरे दिन शनिवार को करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं आने की संभावना है, मेले का समापन 10 जनवरी को होगा। 6 दिवसीय मेले मे करीब 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं