rashtriya news जिले में चल रही महिला बाल विकास विभाग की करीब 2000 महिला कार्यकर्ता एवम सहायिकाओं को समर्थन देने पहुची कांग्रेस, कांग्रेस के नवागत प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी भी पहुचे - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिले में चल रही महिला बाल विकास विभाग की करीब 2000 महिला कार्यकर्ता एवम सहायिकाओं को समर्थन देने पहुची कांग्रेस, कांग्रेस के नवागत प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी भी पहुचे


समर्थन 

:- बुरहानपुर जिले में चल रही महिला बाल विकास विभाग की करीब 2000 महिला कार्यकर्ता एवम सहायिकाओं को समर्थन देने पहुची कांग्रेस, कांग्रेस के नवागत प्रदेश महासचिव भी पहुचे पंडाल में जहां महिलाएं अपने मासूमो को छोड़कर धरने पर बैठी थी   ,महिलाओ  के इस धरना आंदोलन को सहयोग प्रदान करते  हुए समर्थन दिया, इन महिलाओं की 3 सूत्रीय मांगों जिसमे  1 नियमितीकरण 2 वेतनवृद्धि - वेतन 18000 प्रतिमाह की मांग 3 पेंशन इन सभी मांगो को शासन-प्रशासन शीघ्र ही माने । 



1:- बुरहानपुर जिले में चल रही महिला बाल विकास विभाग  की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पिछले 2 दिनों से धरना कर रही है जिसमें आज कांग्रेस के प्रदेश  महासचिव अजय रघुवंशी केंद्र नेतृत्व में सभी पार्षदो के दल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने सरकार को कोसा और कहां कि 2023 में हमारी सरकार आते ही इनकी 3 सूत्रीय मांगे पूर्ण कर दी जाएगी वही अभी वर्तमान में इस सरकार से भी मांग करते हैं कि इनकी मांगों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण किया जाए आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को समर्थन दिया है उसी प्रकार हम भी इन बहनों के साथ है और प्रदेश के मामा भी इन बहनों और भांजियों की मदद करें, उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करें

अजय रघुवंशी, प्रदेश महासचिव कांग्रेस

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.