rashtriya news सीटीवी कैमरों की मदद से चोरी ट्रेस करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता से प्रेरित होकर फरियादी गुटखा व्यापारी ने जनसहयोग के तहत शहर को दिए ढाई लाख के 11 सीसीटीवी कैमरे। सभी कैमरे 8 मेगा पिक्सल के हाई रिजॉल्यूशन नाइट विजन कैमरे है - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सीटीवी कैमरों की मदद से चोरी ट्रेस करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता से प्रेरित होकर फरियादी गुटखा व्यापारी ने जनसहयोग के तहत शहर को दिए ढाई लाख के 11 सीसीटीवी कैमरे। सभी कैमरे 8 मेगा पिक्सल के हाई रिजॉल्यूशन नाइट विजन कैमरे है


 //बुरहानपुर पुलिस//सीटीवी कैमरों की मदद से चोरी ट्रेस करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता से प्रेरित होकर फरियादी गुटखा व्यापारी ने जनसहयोग के तहत शहर को दिए ढाई लाख के 11 सीसीटीवी कैमरे। सभी कैमरे 8 मेगा पिक्सल के हाई रिजॉल्यूशन नाइट विजन कैमरे है।*


◆ *जनहित का कार्य करते हुए व्यापारी के द्वारा दिए गए ये 11 सीसीटीवी कैमरे शहर के चार स्थानों शौकत मैदान तिराहा, राजपुरा गेट, अण्डा बाजार, सिंधी बस्ती पर लगाए गए है।*


पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड के पास गुटखा व्यापारी की दुकान से हुई पान मसाला की चोरी को सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रेस कर लिया। पुलिस द्वारा प्रकरण के सभी 07 आरोपियों को औरंगाबाद से गिरफ्तार करके चोरी गया माल भी जप्त कर लिया गया। चोरी के प्रकरण के खुलासे में सीसीटीवी कैमरों ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी बात से प्रेरित होकर दुकान मालिक आशीष बुधरानी ने जनहित के लिए शहर को ढाई लाख रुपए के 11 सीसीटीवी कैमरे देने का निर्णय लिया। पुलिस द्वारा ये 11 कैमरे चार स्थानों पर लगाए गए है। *शौकत मैदान तिराहा पर 3, राजपुरा गेट पर 3,  सिंधीबस्ती पर 1, अण्डा बाजार पर 4 कैमरे लगाए गए है।* पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने बुरहानपुर वासियों की सुरक्षा एवं निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए जिले में नई पहल करते हुए दो वर्ष पूर्व सीसीटीवी सर्विलेंस प्रोजेक्ट शुरू किया था। इस महती प्रोजेक्ट के तहत जन सहयोग से शहर के कई स्थानों पर हाई रिजॉल्यूशन नाइट विजन कैमरे लगाए गए। जिन्हें फाइबर केबल के माध्यम से सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जोड़कर 24*7 सर्विलेंस किया जा रहा है। इन्हीं कैमरों की मदद से पुलिस को चोरी लूट जैसी कई बड़ी घटनाओं का खुलासा करने में मदद मिली है। इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक जिले में 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.