A description of my image rashtriya news मठारदेव बाबा के मेले में 10 जनवरी के पहले तैयारी पूरी करने के निर्देश, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मठारदेव बाबा के मेले में 10 जनवरी के पहले तैयारी पूरी करने के निर्देश, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण


मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की समीक्षा की पेयजल पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का लिया जायजा।_


सारनी। आस्था स्थली श्री मठारदेव बाबा मंदिर के प्रांगण में आगामी 12 से 22 जनवरी तक लगने वाले मेले की तैयारियां अब अंतिम चरणों में है। सोमवार 2 जनवरी 2023 को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सभापति, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, टीआई रत्नाकर हिंगवे ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी को 10 जनवरी के पूर्व मेले की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।


मेला स्थल पर सोमवार को दोपहर 2 बजे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पूरी नपा की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। यहां सर्वप्रथम आधार मंदिर में रंग-रोगन के कार्य का जायजा लिया गया। काम को तेज गति से करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पासे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, मंडल के अध्यक्ष नागेंद्र निगम सभापति दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, भावना माकोडे, गणेश महस्की, पार्षद छाया अतुलकर, ज्योति नागले, प्रवीण सोनी, मनोज ठाकुर, जफर अंसारी, बबलू नर्रे, मनीष धोटे समेत अन्य लोग उपस्थित थे। निरीक्षण करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने दुकानों, झूलों, पार्किंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी तक जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जानी चाहिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने कहा कि आवश्यक व्यवस्थाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रेपेयरिंग, रंगाई व सफाई जैसे कार्य सतत जारी है। अन्य कार्यों को 10 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.