MGGSK VLE संघर्ष समिति बुरहानपुर जिला कमेटी के द्वारा आज बुरहानपुर विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 'शेरा भैया' को ज्ञापन सौपा।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठेगा MGGSK मानदेह का मुद्दा
बूरहानपुर/19 दिसम्बर को शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में विधानसभा में महात्मा गांधी जन सेवा केंद्र में कार्यरत DI/BI का बकाया वेतन व 5000 VLE/सख़ी का 29 माह बकाया मानदेह संबंधी विधानसभा प्रश्नकाल में प्रश्न लगवाने हेतु अनुमोदन किया और उन्होंने इस संबंध में विधानसभा के नाम एक पत्र भी जारी कर दिया है। हम उनका महात्मा गांधी ग्राम सेवा संघर्ष समिति बुरहानपुर कमेटी उनका हार्दिक अभिनंदन करती है। संघर्ष समिति के प्रदेशकॉर्डेनेटिंग कमिटी के सदस्य कुनाल वराडे ने कहा कि हम पूरे प्रदेश भर में VLE के मानदेय के लिए आंदोलन संचालित कर रहे हैं आगामी दिनों में राजधानी भोपाल में राज्यस्तरीय महा आंदोलन करने जा रहे हैं। प्रदेश के MGGSK के सभी DI, BI और VLE सख़ी से सहयोग की अपील करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में स्टेट कॉर्डेनेटिंग कमेटी सदस्य अखिलेश तिवारी व राकेश सोलंकी इसके अलावा प्रेम महाजन,नफीसा तड़वी, जैनुर तड़वी,अजय कुशवाह,रोहित महाजन,अर्जुन पदमे शामिल रहे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं