A description of my image rashtriya news MGGSK VLE संघर्ष समिति BI, DI, VLE/सख़ी के वेतन- मानदेह के संबंध में भोपाल पंचायत राज संचनालय व CSC मुख्य कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल जाकर मिला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

MGGSK VLE संघर्ष समिति BI, DI, VLE/सख़ी के वेतन- मानदेह के संबंध में भोपाल पंचायत राज संचनालय व CSC मुख्य कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल जाकर मिला


भोपाल/MGGSK VLE संघर्ष समिति BI, DI, VLE/सख़ी के वेतन- मानदेह के संबंध में भोपाल पंचायत राज संचनालय व CSC मुख्य कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल जाकर मिला



राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के चुनिंदा BI, VLE/सख़ी प्रतिनिधि शामिल हुए।


नवनिर्वाचित स्टेट कोर,स्टेट कॉर्डेनेटिंग, स्टेट वर्किंग कमेटी का गठन किया गया।


भोपाल। महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना(एमजीजीएसके) VLE संघर्ष समिति,मध्यप्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक राजधानी भोपाल में एक निजी धर्मशाला में सम्पन्न हुई। जिसमें संघर्ष समिति के राज्यभर से आये महत्वपूर्ण साथी शामिल हुए। 



स्टेट कोर कमेटी की ओर से  मनोज रजक ने प्रेस बयान में कहा कि हम MGGSK प्रोजेक्ट कार्यरत सभी DI, BI का बकाया वेतन व 5000 VLE/सख़ी के 29 माह के मानदेय के लिये लगातार आवाज़ बुलंद कर रहे है।पिछले 25 नवम्बर को राज्यव्यापी विरोध दिवस किया गया था। आगे इस आंदोलन को और तेज करने के लिए राज्य स्तरीय बैठक कर रणनीति बनाई गई है। बैठक में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ओर्गेनाईजेशन(AIDYO)  के राज्य सचिव प्रमोद नामदेव व मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लॉयमेंट सिद्धान्त कुमार ने अपना वक्तव्य रखा। बैठक से पूर्व संघर्ष समिति  के दो प्रतिनिधिमंडल पंचायत राज संचनालय व CSC हेड ऑफ़िस मिलने पंहुचा। जहां संचनालय में परियोजना के नोडल अधिकारी श्री देवेश मिश्रा जी से विस्तारपूर्वक मानदेह के मुद्दे पर ठोस आश्वासन मिला की संचनालय अपने स्तर इस मामलें  का निराकरण करने के जल्द निर्णायक कदम उठाएंगे। CSC मप्र हेड श्री कमलेश बंजरिया जी ने कहा कि दो दिन के भीतर पंचायत विभाग के समक्ष जवाब प्रस्तुत कर अपना रुख को स्पष्ट करेगा। सरकार से वित्तीय फंड न मिलने कारण CSC भुगतान करने में असमर्थ है। जल्द से जल्द सरकार से बजट की मांग के लिये पत्र लिखेंगे।

संघर्ष समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द संबंधित विभाग इस मामलें का निराकरण करें। हम मांग करतें है कि MGGSK के लिए सरकार पर्याप्त बजट जारी करें। इस परियोजना का सुचारू रूप से पुनः नियमित संचालन किया जावें। आगामी दिनों में भोपाल में महाआंदोलन को करने के लिए  6 सदस्यीय कोर कमेटी जिसमें मनोज रजक, हरिश्चन्द्र चिढार, अनिल कनारे, हरिदास राजपूत, आशिक शाह, धीरेन्द्र शिवहरे चुने गए। इसके अलावा  27 सदस्यीय स्टेट कॉर्डेनेटिंग कमेटी व 35 सदस्यीय स्टेट लेवल वर्किंग कमेटी का भी गठन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.